रायपुर के राजीव गाँधी चौक में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजा रोहन किया गया ..कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त महेन्द्र छाबड़ा थे साथ ही पूर्व DCC अध्यक्ष रायपुर शहर अब्दुल हमीद हयात, अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण उद्धव राम वर्मा , इंका नेता गण -प्रमोद चौबे, अशोक बानी, सुशील आनंद शुक्ला, हरिबन्धु नायक, राजकुमार दुबे, संजय पाठक, अमर गिदवानी ,अशोक राज आहूजा, सुब्रत डे, नागो दीप, बालेश्वर सोना, मुक्ति नायक आदि उपस्थित थे
Check Also
बीरगांव से जोगी कांग्रेस के पार्षद डॉ शकील ने थामा कांग्रेस का हाथ
बीरगांव से जोगी कांग्रेस के पार्षद डॉ शकील ने थामा कांग्रेस का हाथ न्यूज़ शेयर …