यूनिसेफ अलायन्स फाॅर बेहवियर चेंज के वालेंटियर आम जनता के बीच निरंतर काम कर रहे है। इसी क्रम में रायपुर शहर में स्थित मोहबाबाजार डूमर तालाब बस्ती में पहुचे यूनिसेफ अलायन्स फाॅर बेहवियर चेंज की टीम द्वारा जहां सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को ड्राइंग पुस्तक एवं मास्क दिया गया, साथ ही कोरोना से बचाव के उपाय भी वाॅलेंटियर्स के द्वारा दिये जा रहे है, ज्ञात हो कि इस कोरोना काल में दो वर्षो से बच्चे घर में ही है उन्हें स्कूल में जाने या कुछ नया पढ़ने का अवसर नही मिल पा रहा था उन सभी बच्चो से यूनिसेफ अलायन्स फाॅर बेहवियर चेंज के वालेंटियर ने वाद किया है अगले हफ्ते तक जो भी सर्वश्रेष्ठ ड्राइंग बनायेगा उसे पुरूस्कार भी देंगे, इस अभियान में बालकृष्ण सोनी, कैलाष शर्मा, अभय सिंह, छत्रपाल साहू, शिवांकर द्विवेदी, अमित दुबे भी उपस्थित थे।
Check Also
खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के पीए कोरोना पॉजिटिव
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के निज सचिव एस.पी. अग्रहरि …