Breaking News

फिडे आनलाइन शतरंज टूर्नामेंट 22 जुलाई से

चेन्नई । अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने घोषणा की कि 2020 आनलाइन ओलंपियाड का आयोजन 22 जुलाई से 30 अगस्त तक होगा। महासंघ ने कहा कि आनलाइन ओलंपियाड राष्ट्रीय टीम स्पर्धा है, जिसमें फिडे से मान्यता प्राप्त सभी महासंघों को हिस्सा लेने का अधिकार है। प्रत्येक टीम में छह खिलाड़ी होंगे। यह मिश्रित प्रारूप की टीम होगी जिसमें न्यूनतम तीन महिला और दो जूनियर खिलाड़ी होंगे। टीम में छह रिजर्व खिलाड़ी और एक अतिरिक्त टीम कप्तान हो सकता है। यह स्पर्धा ‘टाइम कंट्रोल’ के आधार पर खेली जाती है जिसमें 15 मिनट और प्रत्येक चाल के लिए पांच सेकेंड का अतिरिक्त समय मिलता है। इस प्रतियोगिता में दो मुख्य चरण होते हैं: डिविजन चरण और प्ले आफ चरण। प्ले आफ चरण राउंड आफ 16 से फाइनल तक होता है। टूर्नामेंट के लिए पंजीकरण फार्म अगले कुछ दिनों में फिडे की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। राष्ट्रीय महासंघों को ईमेल के जरिए निर्देश दिए जाएंगे और पंजीकरण 4 जुलाई तक चलेगा।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

फीफा ने कुछ क्लबों को दी राहत

ज्यूरिख । विश्व फुटबॉल की शीर्ष संस्था (फीफा) ने यूरोपीय देशों के कुछ क्लबों को …