Breaking News

सहायक संचालक एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी को दी गयी भावभीनी विदाई

नारायणपुर : जिला जनसंपर्क कार्यालय नारायणपुर में लगभग 3 साल से पदस्थ सहायक संचालक श्री शशिरत्न पाराशर एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्रीमति कीर्ति पाराशर का स्थानांतरण जिला जनसंपर्क कार्यालय महासमुंद होने पर जिला जनसंपर्क कार्यालय नारायणपुर के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर श्री पाराशर ने कहा कि जनसंपर्क कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने आपसी सामंजस्य के साथ विभागीय कार्य को संपादित करने में अपना पूर्ण सहयोग दिया। सभी ने सौंपे गये दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन भी किया। उन्होंने कहा कि नारायणपुर पदस्थापना की यादें उनके मानस पटल पर अविस्मरणीय रहेंगी। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा स्थनांतरित अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गयी। विदाई समारोह में सहायक संचालक श्री राहुल सिंह, श्री प्यारेलाल बेलसरिया, श्री अमित नूणीवाल, श्री दीपक साहू, श्री मिठूराम नरेटी, सियाराम नाग, तोमेष्वर मंडावी उपस्थित रहे।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

छत्तीसगढ़ में 15 जनवरी से सुधरेगा मौसम

रायपुर। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी …