Breaking News

कोरोना संक्रमण के कारण मेजर लीग सॉकर स्थगित

लेक ब्यूना विस्टा । कोविड-19 संक्रमण का मामला मिलने के कारण मेजर लीग सॉकर (एमएसएल) ने टोरंटो एफसी और डी.सी. यूनाइटेड के बीच खेले जाने वाले मैच को स्थगित कर दिया है। मैच शुरू होने से पहले ही कोरोना वायरस की जांच में डी.सी. यूनाइटेड से जुड़े एक खिलाड़ी का नमूना संक्रमित पाया गया था जबकि एक अन्य का परिणाम साफ नहीं था।एमएसएल फुटबॉल मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों की कोरोना वायरस जांच का नियम है। दोनों टीमों ने हालांकि अपने शुरूआती तौर पर मैदान में उतरने वाले खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी थी पर लीग के नियमों के मुताबिक नमूने के संक्रमित मिलने के बाद मैच को स्थगित कर दिया गया था।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

फीफा ने कुछ क्लबों को दी राहत

ज्यूरिख । विश्व फुटबॉल की शीर्ष संस्था (फीफा) ने यूरोपीय देशों के कुछ क्लबों को …