Breaking News

स्वान ने की टीम इंडिया की सराहना

कोलकाता। इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है। स्वान ने कहा कि जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाला भारतीय गेंदबाजी आक्रमण किसी भी टीम को समेटने में सक्षम है। स्वान ने कहा कि भारत की तेज गेंदबाजों की तिकड़ी जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी में विरोधी टीम को ध्वस्त करने की क्षमता है। स्वान ने कहा, ‘‘यह भारतीय टीम इस गेंदबाजी आक्रमण की बदौलत इस समय दुनिया की किसी भी टीम को सस्ते में समेट देगी। इस समय वे जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं और मैं इस पर कायम हूं, यह शानदार है। ’’स्वान ने कहा कि इंग्लैंड ने स्टुअर्ट ब्राड को टीम से बाहर रखकर गलत चयन किया। स्वान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हल्के में लिया और उन्होंने गलत टीम चुनी। इंग्लैंड ने स्टुअर्ट ब्राड को बाहर कर गलत टीम चयन किया। मैं इसे लगातार कहता रहूंगा। स्टुअर्ट ब्राड को नहीं खिलाकर इंग्लैंड ने अपने पूरे गेंदबाजी आक्रमण को धारहीन बना दिया।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

फीफा ने कुछ क्लबों को दी राहत

ज्यूरिख । विश्व फुटबॉल की शीर्ष संस्था (फीफा) ने यूरोपीय देशों के कुछ क्लबों को …