Breaking News

हिंदुस्तान कॉपर के सीएमडी ने कहा, कंपनी की वित्तीय हालत खराब

नई ‎दिल्ली । हिंदुस्तान कॉपर ‎लि‎मिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अरुण कुमार शुक्ला ने कहा है कि कंपनी की वित्तीय हालत बहुत ज्यादा खराब चल रही है। उन्होंने कर्मचारियों से आगे के मुश्किल समय के लिए तैयार रहने को भी कहा है। शुक्ला ने कहा कि बीते वित्त वर्ष 2019-20 में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है, ‎जिससे कंपनी की यह स्थिति हुई है। शुक्ला ने कर्मचारियों से कहा है कि वे 2020-21 में उत्पादन में गिरावट की भरपाई करने का प्रयास करें। कंपनी के टिके रहने के लिए यह काफी जरूरी है। जैसा कि आप जानते हैं कि 2019-20 के खराब प्रदर्शन की वजह से कंपनी की वित्तीय हालत काफी खराब है। कोविड-19 महामारी की वजह से हालात और मुश्किल हुए हैं। यदि कंपनी को टिके रहना है तो हमें 2020-21 में उत्पादन में आई गिरावट की भरपाई करनी होगी। कंपनी के ब्रांड की विश्वसनीयता और ग्राहकों के संतुष्टीकरण के लिए गुणवत्ता के प्रति भरोसा कायम करना जरूरी है। कंपनी चरणबद्ध तरीके से अपने उत्पादन को 2.02 करोड़ टन पर पहुंचाने की योजना बना रही है। कंपनी ने 1.2 करोड़ टन क्षमता के लिए सभी मंजूरियां मांगी हैं। यह पहला चरण होगा। उन्होंने बताया कि बीते वित्त वर्ष में कंपनी ने 40 लाख टन तांबा अयस्क का उत्पादन किया। बीते वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही में कंपनी को 95.61 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

इं‎डिया बुल्स हाउ‎सिंग से समीर गहलौत का चेयरमैन पद से इस्तीफा

मुंबई । इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है। समीर गहलौत …