Breaking News
FILE PHOTO: Yoshiro Mori, President of the Tokyo 2020 Olympic Games Organising Committee, delivers a speech during Tokyo 2020 Executive Board Meeting in the coronavirus disease (COVID-19) outbreak in Tokyo, Japan March 30, 2020. REUTERS/Issei Kato/Pool

टोक्यो ओलंपिक के कार्यक्रम में बदलाव नहीं : मोरी

टोक्यो । टोक्यो आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी और सीईओ तोशिरो मुतो ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्यों से कहा है कि अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और सभी 42 वेन्यू तय हो गए हैं। मोरी ने एक ऑनलाइन सत्र में आईओसी सदस्यों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धाओं का कार्यक्रम वही रहेगा जो इस साल रहने वाला था। वहीं खेल गांव और मुख्य मीडिया सेंटर भी पहले की तरह ही तैयार किए जा रहे हैं।उद्घाटन समारोह 23 जुलाई 2021 को होगा जबकि महिला सॉफ्टबाल और फुटबॉल की स्पर्धाएं 21 जुलाई से तय समय पर ही होंगी। पुरुष फुटबॉल 22 जुलाई और तीरंदाजी तथा नौकायन 23 जुलाई से होगा। पहली पदक प्रतिस्पर्धा 24 जुलाई को महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल में होगी। वहीं जापान में लगाए गए अनुमान के अनुसार एक साल के लिए खेल टाले जाने से दो से छह अरब तक का खर्च बढ़ जाएगा। ओलंपिक अधिकारियों ने अभी कुल लागत का कोई अनुमानित आंकड़ा नहीं बताया है। ओलंपिक खेल इसी साल होने थे पर कोरोना महामारी के कारण इन्हे अगले साल तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

फीफा ने कुछ क्लबों को दी राहत

ज्यूरिख । विश्व फुटबॉल की शीर्ष संस्था (फीफा) ने यूरोपीय देशों के कुछ क्लबों को …