Breaking News

एचडीएफसी लाइफ की सीआरसी की बैठक 23 को

नई ‎दिल्ली । एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की पूंजी जुटाने संबंधी समिति गुरुवार को ऋण पत्र जारी कर 600 करोड़ रुपए तक के फंड जुटाने पर विचार करेगी। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि निदेशक मंडल की पूंजी जुटाने संबंधी समिति (सीआरसी) की बैठक 23 जुलाई को होगी, ताकि उक्त उधार योजना को मंजूरी दी जा सके। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने बताया कि यह धनराशि एक या अधिक किश्तों में निजी नियोजन के आधार पर जुटाई जाएगी और इसके लिए नियामक तथा अन्य मंजूरियां ली जानी हैं। धन जुटाने की इस योजना को कंपनी के बोर्ड ने इस साल अप्रैल में सैद्धान्तिक मंजूरी दी थी।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

इं‎डिया बुल्स हाउ‎सिंग से समीर गहलौत का चेयरमैन पद से इस्तीफा

मुंबई । इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है। समीर गहलौत …