Breaking News

अमेजन ने भारत में बढ़ाया कारोबार, 10 बड़े सप्लाई सेंटर खोले

नई दिल्ली । अमेजन इंडिया ने अपनी ‘प्राइम डे’ सेल से पहले भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए 10 नए भंडारगृह खोल दिए हैं। इसके साथ ही अपनी सात मौजूदा इमारतों का भी विस्तार किया है। कंपनी ने कहा कि ये 10 नए आपूर्ति केंद्र दिल्ली, मुंबई,बेंगलुरु,पटना,लखनऊ,कोलकाता, हैदराबाद,चेन्नई,लुधियाना और अहमदाबाद में खोल हैं। कंपनी ने कहा कि ये वास्तव में भंडारगृह न होकर आपूर्ति केंद्र हैं। ये पारंपरिक भंडारगृहों से अलग होते हैं। ये पूरी तरह से स्वचालित केंद्र होते हैं, जहां सामान को ऑर्डर के हिसाब से उठाने से लेकर पैक करने का काम स्वचालन प्रक्रिया से होता है। इससे सामान की डिलिवरी को तेज करने में मदद मिलती है। हालांकि कंपनी ने अपने उन सात मौजूदा केंद्रों की जानकारी नहीं जिनका उसने विस्तार किया है। अमेजन इंडिया के देशभर में 60 से ज्यादा आपूर्ति केंद्र हैं। देश के 15 राज्यों में फैले इन केंद्रों की कुल भंडारण क्षमता 3.2 करोड़ घन फुट से अधिक है।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

इं‎डिया बुल्स हाउ‎सिंग से समीर गहलौत का चेयरमैन पद से इस्तीफा

मुंबई । इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है। समीर गहलौत …