Breaking News

दिल्ली में जल्द चलेगी मेट्रो, केजरीवाल ने दिए संकेत

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लगता है कि देश की राजधानी के करीब एक तिहाई लोग इम्युनिटी हासिल चुके हैं। उन्होंने दिल्ली में सुधर रहे हालात का जिक्र करते हुए मेट्रो सर्विस शुरू करने के भी संकेत दिए। सीएम केजरीवाल ने कहा कि उनका अनुमान है कि दिल्ली अब हर्ड इम्युनिटी की ओर बढ़ रही है। हर्ड इम्युनिटी कोरोना संक्रमण की वह स्थिति है, जिसमें अधिकतर आबादी (कम से कम 60 से 70 प्रतिशत आबादी) संक्रमण के चपेट में आ जाती है और उसके शरीर में बीमारी से लडऩे के लिए एंटी-बॉडीज तैयार हो जाती है। उन्होंने कहा कि अब उनका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दिल्ली में और लॉकडाउन न लगाना पड़े। केजरीवाल ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि दिल्ली मेट्रो सेवाएं शुरू करने के लिए भी तैयार थी। हालांकि दिल्ली सरकार को मेट्रो खोलने के लिए केंद्र सरकार की अनुमति की जरूरत होगी।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

राहुल गांधी ने मोदी सरकार के सामने रखीं दो मांगें, बोले- बिना रुकावट हो ऑक्सीजन सप्लाई और सबको फ्री में लगे वैक्सीन

देश भर कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच उबरती ऑक्सीजन, वेंटिलेटर्स, हॉस्पिटल बेड …