Breaking News

बैंकों को कोरोना काल में पूंजी जुटाने की जरूरत: आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर

कोलकाता । भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर एनएस विश्वनाथन ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण भविष्य को लेकर अनिश्चिता है, ऐसे वक्त में चाहे जरूरत नहीं भी हो तब भी देश के वाणिज्यिक बैंकों को पूंजी जुटाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि इस समय जरूरत न हो तो भी संसाधनों को जुटाना चाहिए, क्योंकि हो सकता है कि आगे जरूरत पड़ने पर यह उपलब्ध ही न हो, या बहुत महंगी हो जाए। विश्वानाथन ने एन्क्यूबे कॉलैबरेशन द्वारा आयोजित एक वेबिनार में कहा ‎कि बैंकों को इस समय पूंजी जुटाने की आवश्यकता है। उन्हें पूंजी जुटाने और बचाने की जरूरत है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि जब इसकी जरूरत होगी, तो हो सकता है कि पूंजी उपलब्ध न हो, या अत्यधिक महंगी हो सकती है। सरकार और आरबीआई, दोनों ने कोविड-19 के प्रकोप को सीमित करने के लिए कई उपायों की घोषणा की है। हालांकि, भविष्य अनिश्चित है और अर्थव्यवस्था में संकुचन निश्चित है। बैंकों के एनपीए में बढ़ोतरी तय है और ऐसे में बैकों को पर्याप्त रूप से पूंजीकृत करना आवश्यक है और उन्हें लागत-आय के अनुपात को कम करने पर जोर देना होगा।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

इं‎डिया बुल्स हाउ‎सिंग से समीर गहलौत का चेयरमैन पद से इस्तीफा

मुंबई । इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है। समीर गहलौत …