Breaking News

दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर ताहिर ने धोनी को जमीनी व्यक्ति बताया

जोहांसबर्ग । दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें जमीन से जुड़ा व्यक्ति बताया है ताहिर ने कहा कि मैं उन्हें टीवी पर देखता था पर कभी उनसे मिला नहीं था। पुणे द्वारा चुने जाने पर मुझे उनसे मिलने का मौका मिला था और पहली बार उनसे मिलते समय मैं काफी बेचैन था। मुझे नहीं पता था कि मैं किस तरह से रिएक्ट करूंगा।
ताहिर ने कहा कि मैं हैरान था, मैं अपने कमरे के बाहर खड़ा था और धोनी अपने कमरे से निकल कर मेरे पास आए और कहा, ताहिर भाई आपका स्वागत है। ये मेरा कमरा है और आपका किसी भी समय आने के लिए स्वागत है। दक्षिण अफ्रीका स्पिनर ने कहा, धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी से ये सुनना शायद सबसे अच्छी बात है। जैसा मैंने कहा, वह बहुत ही दयालु थे। वह जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, मैंने सोचा कि यदि आप मुझे अपने कमरे में आने के लिए कह रहे हैं तो मैं निश्चित रूप से आपके कमरे में आ रहा हूं। वह बहुत दयालु थे। जैसा मैंने कहा, वह पहली बार था जब मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से मिला था।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

फीफा ने कुछ क्लबों को दी राहत

ज्यूरिख । विश्व फुटबॉल की शीर्ष संस्था (फीफा) ने यूरोपीय देशों के कुछ क्लबों को …