Breaking News

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 कम दर्शकों के सामने होगा

मेलबर्न । कोरोना वायरस के संकट के बीच ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों ने जैव सुरक्षित वातावरण में कम दर्शकों के साथ 2021 टूर्नामेंट की मेजबानी करने की योजना बनायी है। टेनिस ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी क्रेग टीले ने कहा कि 2021 के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के लिए जरूरी योजना बनाने में मदद के लिए यूएस ओपन और स्थगित फ्रेंच ओपन के आयोजन को करीब से देखेंगे। टीले ने कहा कि जनवरी में होने वाले टूर्नामेंट का खाका पहले ही तैयार कर लिया गया है। टीले ने शनिवार को कहा, ‘हमने कई विकल्पों के साथ जाने का इस सप्ताह फैसला किया है।’मेलबर्न और विक्टोरिया राज्य के दर्शकों को अनुमति होगी। अगर सीमा से प्रतिबंध हट गया तो शायद न्यूजीलैंड के दर्शकों को छूट दी जा सकती हैं।’ उन्होंने कहा, ‘पिछले साल रिकार्ड 8,21,000 संख्या में दर्शक आये थे जो अगले टूर्नामेंट में नहीं होगा।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

फीफा ने कुछ क्लबों को दी राहत

ज्यूरिख । विश्व फुटबॉल की शीर्ष संस्था (फीफा) ने यूरोपीय देशों के कुछ क्लबों को …