Breaking News

50 फीसदी दर्शकों के साथ आईपीएल आयोजन के प्रयास कर रहा यूएई क्रिकेट बोर्ड

दुबई । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) क्रिकेट बोर्ड के सचिव मुबाशशिर उस्मानी ने कहा कि सरकार से अगर इजाजत मिलती है तो वे आईपीएल में 30 से 50 फीसदी तक दर्शकों को आने देना चाहेंगे। इससे पहले आईपीएल अध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने था कि यूएई में 19 सितंबर से 8 नवंबर तक होने वाले आईपीएल में दर्शकों को मैदान में जाने की अनुमति देने का फैसला यूएई सरकार ही लेगी।
उम्मानी ने कहा, ‘एक बार हमें बीसीसीआई से भारत सरकार की टूर्नामेंट को लेकर सहमति मिल जाये तो हम अपनी सरकार के पास पूर्ण प्रस्ताव और मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) के साथ जाएंगे, जो हमारे और बीसीसीआई द्वारा तैयार किया गया होगा।’
उन्होंने कहा, ‘हम निश्चितरूप से हमारे अधिक से अधिक लोगों को आईपीएल का अनुभव कराना चाहेंगे पर इस मामले में फैसला सरकार का रहेगा। यहां ज्यादातर टूर्नामेंटों में दर्शकों की संख्या 30 से 50 फीसदी तक ही होती है, हम इसी संख्या की उम्मीद कर रहे हैं।’ उस्मानी ने कहा, ‘हमें इस पर अपनी सरकार की मंजूरी का इंतजार है।’ यूएई में कोरोना महामारी का अधिक प्रभाव नहीं है। उन्होंने आईपीएल की सुरक्षा को लेकर हो रही चिंताओं के बारे में कहा, ‘यूएई सरकार संक्रमितों की संख्या को कम करने में काफी कारगर रही है। हम कुछ नियम और प्रोटोकॉल का पालन करके अब तक हालात बेहतर करने में सफल रहे हैं।’

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

फीफा ने कुछ क्लबों को दी राहत

ज्यूरिख । विश्व फुटबॉल की शीर्ष संस्था (फीफा) ने यूरोपीय देशों के कुछ क्लबों को …