Breaking News

विराट और तमन्ना के खिलाफ याचिका दर्ज

नई दिल्ली । भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इसमें विराट और तमन्ना पर ऑनलाइन जुए को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार , चेन्नै के एक वकील की ओर से यह याचिका दायर की गई है जिसमें विराट और तमन्ना को गिरफ्तार करने की भी मांग की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट से ऑनलाइन जुआ को प्रतिंबंधित करने के निर्देश देने की मांग की है। याचिकाकर्ता के अनुसार इस कारण युवाओं में आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं क्योंकि वे ऑनलाइन जुए के लिए उधार ली गयी रकम भी गंवा रहे हैं।
इस याचिका में कहा गया है कि युवा इसके आदी हो रहे हैं और ऑनलाइन जुआ कंपनियां विराट और तमन्ना जैसे सितारों का इस्तेमाल युवाओं के ब्रेनवॉश के लिए कर रही हैं। विराट कई और सितारों की तरह ही ऑनलाइन खेलों को प्रमोट करते हुए एक विज्ञापन में नजर आए थे। याचिकाकर्ता ने यह भी कहा कि युवा काफी ज्यादा दर पर ब्याज पर पैसा उधार लेते हैं और जब वह उसे हार जाते हैं तो आत्महत्या जैसा कदम उठा लेते हैं।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

छत्तीसगढ़ में 15 जनवरी से सुधरेगा मौसम

रायपुर। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी …