Breaking News

Sushant Singh के केस की जांच के बीच अंकिता लोखंडे का पोस्ट, ‘न मुझे खरीदा जा सकता है न बेचा’

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद करीब एक महीने तक उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे शांत रही थीं। लेकिन अब अंकिता अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड की मौत के करीब डेढ़ महीने बाद खुलकर सामने आ गई हैं, और पूरी हिम्मत और बेबाकी के साथ अपनी बात रख रही हैं। अंकिता लगातार इंटरव्यूज़ दे रही हैं और इस बात से साफ इनकार कर रही हैं कि एक्टर डिप्रेशन में थे। इस बीच अंकिता सोशल मीडिया पर भी लगातार एक्टिव हैं और कुछ न कुछ पोस्ट कर रही हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिस पर लिखा था ‘Truth Wins’ सच जीतता है।

वहीं अब अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर किया है जिसमें एक कोट लिखा हुआ है जिसपर लिखा है ‘न तो मुझे कोई खरीद सकता है, ना कोई बेच सकता है’। अंकिता ने जो कोट शेयर किया है वो आरा का लिखा हुआ है। इस कोट में लिखा है, ‘वह मुझसे जिंदगी में लाखों चीजे चहते थे, और हर चीज़ के लिए मैं झुकी और कहा, ‘मेरे लिए नहीं है….मैं संतों की राह पर हूं…देवी की तरह जन्मी हूं, मुझे बहाकर नहीं ले जाया जा सकता। मैं अपने दिल के रास्ते पर चलती हूं…और अपनी बात की बात कहती हूं। न मुझे खरीदा जा सकता है, और न ही मुझे बेचा जा सकता है’।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

Free Online Casino Slots

Slot machines at online casinos are an excellent way to earn real money, without spending …