Breaking News

पीएनबी के शेयर धारकों ने शेयरों की बिक्री से 7,000 करोड़ जुटाने की दी मंजूरी

नई ‎दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने उसके शेयरधारकों ने पूंजी आधार बढ़ाने के लिए शेयरों की बिक्री के जरिए 7,000 करोड़ रुपए तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि एक अप्रैल को पीएनबी में ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के विलय के बाद उसके शुरुआती बहीखाते को शेयरधारकों ने मंजूरी दी। वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी), एफपीओ, राइट निर्गम या ऐसे ही किसी अन्य अनुमति प्राप्त तरीके से 7,000 करोड़ रुपए तक जुटाने की अनुमति दी, जिसका इस्तेमाल इक्विटी शेयर पूंजी बढ़ाने के लिए किया जाएगा। हालांकि यह फैसला बाजार की दशाओं पर निर्भर करेगा। इस समय पीएनबी में भारत सरकार की 85.59 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

इं‎डिया बुल्स हाउ‎सिंग से समीर गहलौत का चेयरमैन पद से इस्तीफा

मुंबई । इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है। समीर गहलौत …