Breaking News

आईपीएल में नहीं खेलने के अपने फैसले पर कायम हैं स्टार्क

मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग नहीं लेंगे। स्टार्क ने कहा कि इसको लेकर वह निराश नहीं है। स्टार्क ने इससे पहले टी20 विश्व कप पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए आईपीएल से नाम वापस लिया था पर अब टी20 विश्वकप स्थगित हो गया है पर स्टार्क ने अपना पफैसला बदलने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी जब आईपीएल में खेल रहे होंगे तो मुझे ट्रेनिंग में समय बिताकर खुशी होगा। मैं गर्मियों के लिए तैयार हो रहा हूं।’’ स्टार्क ने कहा, ‘‘अगले साल आईपीएल होगा और मुझे अगर खेलने की इच्छा होगी या मेरे आसपास के लोग चाहेंगे तो निश्चित तौर पर मैं इस पर विचार करूंगा पर इस साल मैं अपने फैसले को लेकर काफी सहज हूं।’’ स्टार्क को 2018 आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था पर वह चोट के कारण सत्र से बाहर हो गए थे और अंतत: नवंबर में उन्हें रिलीज कर दिया गया। यह तेज गेंदबाज इस समय न्यू साउथ वेल्स की टीम के अपने साथियों के साथ अभ्यास कर रहा है और आस्ट्रेलिया के इंग्लैंड के सीमित ओवरों के दौरे का इंतजार कर रहा है। आस्ट्रेलिया को इंग्लैंड दौरे पर तीन-तीन टी20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। यह श्रृंखला चार सितंबर से खेली जाएगी।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

फीफा ने कुछ क्लबों को दी राहत

ज्यूरिख । विश्व फुटबॉल की शीर्ष संस्था (फीफा) ने यूरोपीय देशों के कुछ क्लबों को …