मैनचेस्टर । पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्षा प्रभावित पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन दो विकेट पर 139 रन बनाए। बारिश और खराब रोशनी के कारण दिन भर में 49 ओवरों का ही खेल हो पाया। पाक टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पर उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 43 रनों पर ही दो विकेट खो दिये। अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया। बाबर ने 100 गेंद में 11 चौकों की सहायता से नाबाद 69 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज शान मसूद ने 152 गेंद में 7 चौकों की सहायता से नाबाद 46 रन बनाए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हुई।
वहीं इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट लिया। आर्चर ने शुरुआत में ही आबिद अली को बोल्ड करके इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद वोक्स ने कप्तान अजहर अली को पगबाधा कर दिया। अजहर भी खाता नहीं खोल पाये थे।

MANCHESTER, ENGLAND - AUGUST 05: Babar Azam of Pakistan hits runs during Day One of the 1st #RaiseTheBat Test Match between England and Pakistan at Emirates Old Trafford on August 05, 2020 in Manchester, England. (Photo by Dan Mullan/Getty Images)