Breaking News

मुख्यमंत्री ने वनाधिकार पर केन्द्रित पुस्तिका नई आशाएं का किया विमोचन

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में विश्व आदिवासी दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कार्यक्रम में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा तैयार की गई ‘वन अधिकार नई आशाएं‘ एवं प्रयास तथा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की उपलब्धियों की पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल और नगरीय विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, मुख्य सचिव श्री आर. पी. मण्डल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

छत्तीसगढ़ में 15 जनवरी से सुधरेगा मौसम

रायपुर। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी …