Breaking News

ऑस्ट्रेलियाई ओपन की मेजबानी चाहता है न्यू साउथ वेल्स

सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के 2021 संस्करण की मेजबानी की पेशकश की है। यह खेल आमतौर पर विक्टोरिया में आयोजित किए जाते हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन सत्र का पहला ग्रैंड स्लैम होता है। विक्टोरिया की राजधानी मेलबोर्न में 1972 से ही ऑस्ट्रेलियाई ओपन का आयोजन होता आया है हालांकि, इस बार कोरोना महामारी के कारण यहां हालात खराब हैं। यहां लॉकडाउन के दौरान ही आठ हजार मामले सामने आए हैं जबकि न्यू साऊथ वेल्स में यह तादाद 800 के करीब है। न्यू साऊथ वेल्स के डिप्टी प्रीमियर जॉन बारिलारो ने कहा, यह यह खेल अर्थव्यवस्था के लिए अहम है। इसके साथ ही प्रशंसकों का भी इनसे जुड़ाव रहता है। निश्चित रूप से हमें विक्टोरियाई लोगों के साथ काम करने में सक्षम होना चाहिए।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

फीफा ने कुछ क्लबों को दी राहत

ज्यूरिख । विश्व फुटबॉल की शीर्ष संस्था (फीफा) ने यूरोपीय देशों के कुछ क्लबों को …