Breaking News

एवरेडी में खेतान परिवार की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से कम

कोलकाता । शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार इंडसइंड बैंक द्वारा एवरेडी इंडस्ट्रीज के गिरवी शेयरों के रूप में लगभग आठ प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के बाद बैटरी विनिर्माता कंपनी में प्रवर्तक समूह खेतान परिवार की हिस्सेदारी 10 फीसदी से कम हो गई है। खेतान परिवार के स्वामित्व वाला विलियमसन मैगर समूह एवरेडी इंडस्ट्रीज का प्रवर्तक है, जबकि बर्मन परिवार 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा सार्वजनिक शेयरधारक है। हाल में खेतान परिवार ने संकेत किया था कि वे संयुक्त रूप से कंपनी का प्रबंधन करने के लिए तैयार हैं।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

इं‎डिया बुल्स हाउ‎सिंग से समीर गहलौत का चेयरमैन पद से इस्तीफा

मुंबई । इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है। समीर गहलौत …