Breaking News

एक्सिस बैंक ने शेयर बेचकर दस हजार करोड़ जुटाये

नई दिल्ली । एक्सिस बैंक ने जानकारी दी है कि उसने पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को शेयरों का आवंटन कर 10,000 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं। एक्सिस बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में कहा है, ‘‘बैंक के पूर्णकालिक निदेशकों की समिति ने मंगलवार को हुई बैठक में 23,80,38,560 इक्विटी शेयरों की 420.10 रुपये प्रति शेयर के मूल्य (418.10 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियत सहित) पर आवंटन को लेकर विचार करते हुये मंजूरी दे दी।’’ यह न्यूनतम मूल्य 442.19 रुपये प्रति शेयर में पांच प्रतिशत की छूट के साथ जारी किया गया है। इन शेयरों का सफल पात्र संस्थागत खरीदारों को आवंटन कर कुल मिलाकर 10,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटा ली गई। बैंक के निदेशक मंडल ने पिछले महीने 15,000 करोड़ रुपये के कोष जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी। बैंक के क्यूआईपी को उस शेयरधारकों ने 31 जुलाई 2020 को हुई वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई थी। एक्सिस बैंक ने पिछले सप्ताह अपने 15,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावित पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के लिये 442.16 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का न्यूनतम मूल्य तय किया था।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

इं‎डिया बुल्स हाउ‎सिंग से समीर गहलौत का चेयरमैन पद से इस्तीफा

मुंबई । इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है। समीर गहलौत …