Breaking News

एक साथ नजर आएंगे बिपाशा और करण

बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। ये दोनों थ्रिलर फिल्म ‘डेंजरस’ में साथ नजर आएंगे, जिसमें सुयश राय, नताशा सूरी, सोनाली राउत और नितिन अरोड़ा जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म विक्रम भट्ट द्वारा लिखी गई है और भूषण पटेल द्वारा निर्देशित है। इस बारे में बिपाशा का कहना है कि “हमारे प्रशंसक मुझे और करन को स्क्रीन पर दोबारा देखना चाह रहे थे। ‘डेंजरस’ की स्क्रिप्ट मुझे वाकई में आकर्षक लगी। इसमें तमाम ऐसे मोड़ हैं जिसे देख आप दंग रह जाएंगे और दोबारा एक साथ काम करने के लिए मुझे यह परफेक्ट प्रोजेक्ट लगा।” वहीं, करन ने इस पर कहा कि “एक दर्शक और अभिनेता के तौर पर थ्रिलर ने मुझे हमेशा से ही आकर्षित किया है। एक अच्छी जासूसी कहानी को देखने में मुझे काफी मजा आता है और डेंजरस एक ऐसी फिल्म है, जिसके खत्म होने तक आप अंदाजा लगाते जाएंगे। दर्शकों की इस पर क्या प्रतिक्रिया होती है यह जानने का मुझे इंतजार है।” बता दें कि साल 2015 में ये दोनों पहली बार हॉरर फिल्म ‘अलोन’ में साथ नजर आए थे। फिल्म ‘डेंजरस’ को 14 अगस्त ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया जाएगा।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

दिग्गज अभिनेत्रियों को टक्कर देता है सारा का ड्रेसिंग सेंस, भाते हैं एथनिक आउटफिट्स

मुंबई । सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान हर बार अपने फैशन स्टाइल …