कोलंबो । श्रीलंका के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज थरंगा परानाविताना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया है। परानाविताना ने अपने करियर के दौरान 32 टेस्ट मैच में 32.58 के औसत से 1792 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक भी शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 222 मुकाबलों में 14940 रन बनाए हैं। प्रथम श्रेणी में उन्होंने 40 शतक लगाये हैं। परानाविताना साल 2009 में पाकिस्तान दौरे के लिए श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे। इस सीरीज के दौरान श्रीलंका टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें वह भी घायल हुए थे। परानाविताना ने अंतिम बार साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
