Breaking News

एंडरसन 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने

साउथम्पटन । इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले विश्व के चौथे गेंदबाज बन गये हैं। वहीं अगर तेज गेंदबाजों की बात की जाये तो यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले गेंदबाज हैं, अब तक केवल तीन गेंदबाजों ने ही 600 से ज्यादा विकेट लिए हैं और ये तीनों ही स्पिनर हैं। एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन दो विकेट लेते ही 600 विकेटों का आंकड़ा हासिल किया। एंडरसन ने अपने 156वें मैच में यह अहम उपलब्धि हासिल की है। एंडरसन से पहले भारत के अनिल कुंबले ने (619), ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न ने (708) और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने सबसे ज्यादा (800) लिए थे।
एंडरसन ने मई 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। एंडरसन ने घरेलू मैदानों में 384 विकेट, व 61 विदेशी धरती पर 194 विकेट लेने के साथ ही तटस्थ स्थलों पर 22 विकेट लिए हैं।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

कांग्रेस में बदलाव को लेकर अभी नरम नहीं पड़े हैं सिब्बल के तेवर, बताया- सिद्धांत की लड़ाई

नई दिल्ली. कांग्रेस में असहमति के दौर के बाद अब चुनौती की भी स्थिति दिखने …