सोनी टीवी पर चल रहे प्रसिद्ध रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में जगदलपुर की पंच रास्ता चौक निवासी अनुपा दास ने 1 करोड़ रुपए का इनाम जीत लिया। हाल में कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग में अमिताभ बच्चन के समक्ष हॉट सीट पर बैठकर अनुप्रिया उपलब्धि हासिल की जगदलपुर की अनूपा तीसरी महिला है जिसने इस सीजन में एक करोड़ का इनाम जीता गौरतलब है कि देश के करोड़ों लोगों का सपना है कि वे रकम जीते या ना जीते पर एक बार अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर विराजमान हो। जगदलपुर की पंच रास्ता निवासी पंडित दिनेश चंद्र दास की बड़ी बेटी अनुपात ने 20 साल के प्रयास के बाद ना सिर्फ यह सौभाग्य प्राप्त किया बल्कि 1 करोड़ रुपए का इनाम जीत लिया। इसका टीवी पर प्रसारण आगामी 23 से 26 नवंबर के बीच किया जाएगा पंच रास्ता चौक निवासी अनूप दास की स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने उनके साथ काम कर चुके सहकर्मी ने भी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।