रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तमिलनाडु और केरल के दौरे पर है। इस दौरान आज सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कन्याकुमारी के ऐतिहासिक स्थल पर सूर्योदय के साथ वाली एक फोटो सोशल मीडिया में शेयर की। सीएम बघेल ने ट्वीट में लिखा है कि जपाकुसुम संकाशं काश्यपेयं महद्युतिं। तमोरिसर्व पापघ्नं प्रणतोस्मि दिवाकरं।
बता दें सीएम बघेल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल की माता जी जानकी अम्मा के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके पैतृक निवास केरल के कन्नूर जि़ले के पहुंचकर दु:ख के क्षणों को साझा किया।
Check Also
‘नेकी की दीवार’ को क्षतिग्रस्त करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो राजेश मूणत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे आंदोलन
1 जनवरी की रात रायपुर के जीई रोड स्थित नेकी की दीवार में आग लग …