उत्तरप्रदेश में दो साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अभी से तैयारी शुरू करने जा रही है। छत्तीसगढ़ में जिस पैटर्न को अपनाकर कांग्रेस ने चुनाव में एकतरफा जीत हासिल की, वही पैटर्न उत्तरप्रदेश में भी अपनाया जाएगा। वहां जल्द ही निचले स्तर तक कमेटियां गठित कर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। दो दिन पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सीएम भूपेश बघेल के बीच 5 घंटे की लंबी चर्चा हुई थी। बघेल ने यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस को छत्तीसगढ़ की रणनीति पर काम करने के सुझाव दिए। इस दौरान सीएम ने संगठन की मजबूती के लिए प्रदेश में अपनाए गए सभी चीजें साझा की। सीएम के सुझाव प्रियंका को काफी पसंद आए और उन्होंने बूथ कमेटी बनाकर पार्टी को निचले स्तर तक मजबूत करने की बात कही।
अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश
जिस तरह विधानसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ में ट्रेनिंग देकर बूथ स्तर के माध्यम से निचले स्तर तक के कार्यकर्ताओं को चुनाव की तकनीक सिखाई गई वैसी ही तकनीक यूपी में देने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए छत्तीसगढ़ में प्रशिक्षण देने वाले नेताओं को चुनाव के पहले यूपी भेजा जा सकता है।