Breaking News

कांग्रेस का स्थापना दिवस:प्रदेश अध्यक्ष ने राजीव भवन पर फहराया पार्टी का झंडा, डीसीसी ने रायपुर की गलियों में प्रभातफेरी निकालकर बांटी मिठाई

Congress marks 130th foundation day | National News – India TV

कांग्रेस ने सोमवार को अपना 136वां स्थापना दिवस मनाया। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन पहुंचकर पार्टी का झंडा फहराया। वहीं रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने शहर में प्रभातफेरी निकालकर लोगों में मिठाई बांटीं। इस दौरान संगोष्ठि आदि का आयोजन हुआ।

कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन सहित पूरे प्रदेश के जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों में कांग्रेस नेताओं ने आज पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने राजीव भवन के सामने पार्टी का तिरंगा झंडा फहराया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित अनेक नेता राजीव भवन पहुंचे। इन नेताओं ने महात्मा गांधी सहित पार्टी की नींव रहे नेताओं काे पुष्पांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कांग्रेस देश की सेवा में हमेशा आगे रही है। शांति, सद्भाव और भाईचारा हमारी परंपरा रही है। पार्टी की 136वीं वर्षगांठ पर हमने इस परंपरा को बनाए रखने और देश सेवा में जुटे रहने की शपथ ली है।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

19 दिनों में रायपुर में बिना मास्क सड़कों पर दिखने वालों से वसूला गया 8 लाख 91 हजार जुर्माना

रायपुर। रायपुर शहर में बिना मास्क सड़कों पर घुमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *