Breaking News

बिरगांव में नगर निगम चुनाव 40 वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया खत्म

Birgaon Municipal Corporation Election: 13 Ward Out Of 40 Wards Reserv -  बीरगांव नगर निगम चुनाव: 40 वार्ड में से 13 वार्ड आरक्षित | Patrika News

छत्तीसगढ़ के तीन नगर निगमों में होने वाले निकाय चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया अब पूरी कर ली गई है.भिलाई और रिसाली के बाद बिरगांव नगर निगम में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हुई .बिरगांव नगर निगम में 40 वार्ड हैं.जिसमें ST-SC और पिछड़ा वर्ग के साथ महिला आरक्षण के लिए पर्ची निकाली गई.इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी के साथ ही JCC(J) के कार्यकर्ता शक्ति प्रदर्शन करते नजर आए.

बीरगांव  । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.एस. भारतीदासन ने आम निर्वाचन-2021 के लिए नगर पालिक निगम बीरगांव के वार्डों का जैसे ही आरक्षण किया वैसे ही पार्षद चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवारों में हलचल तेज हो गई है, ये लोग जोगी कांग्रेस से टिकट लेने एडी चोटी का जोर लगाना चालू कर दिये है, बीरगांव निगम क्षेत्र के लोगों को लगता है कि जोगी कांग्रेस से टिकट मिलना ही उनकी जीत की गारंटी है , यही कारण है कि सभी  40 वार्डों के युवा और महिलायें भारी जोश और उत्साह के साथ सर्वप्रथम जोगी कांग्रेस से टिकट की चाह में बीरगांव के ब्लाक अध्यक्ष बेदराम साहू से मिलकर अपना बायोडाटा – आवेदन देकर टिकट के लिये एप्रोच सहित एडी चोटी का जोर लगा रहे हैं  !!

कल 28 जनवरी को हुवे आरक्षण छत्तीसगढ़ नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण) नियम, 1994 के तहत चक्रानुक्रम में किया गया ।

ज्ञात हो कि नगर पालिक निगम बीरगांव में 40 वार्डों में कल वर्गवार आरक्षण की कार्यवाही शहीद स्मारक भवन में दोपहर 12 बजे की गई। आरक्षित वार्डों की संख्या का निर्धारण वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किया गया।

इसके अनुसार अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 05 वार्ड क्रमशः डाॅ.राधाकृष्णन वार्ड (वार्ड 22), शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड (वार्ड 26), छत्रपति शिवाजी वार्ड (वार्ड 15), हरि ठाकुर वार्ड (वार्ड 8), डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड (वार्ड 2) आरक्षित हुआ।

अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 02 वार्ड, जय बूढ़ादेव वार्ड (वार्ड 27) और माॅ. बंजारी माता वार्ड (वार्ड 10) आरक्षित है।

इसी तरह दानवीर भामाशाह वार्ड (वार्ड 03), स्वामी विवेकानंद वार्ड (वार्ड 04) मां परमेश्वरी वार्ड (वार्ड 25),पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड (वार्ड 13), कैलाश नगर वार्ड (वार्ड 21), डाॅ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड (वार्ड 29), भारतमाता वार्ड (वार्ड 30), इंदिरागांधी वार्ड (वार्ड 34), सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड (वार्ड 39) और डाॅ. रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड (वार्ड 40) अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए तथा 23 वार्ड अनारक्षित है।

नगर पालिक निगम में 40 वार्डों में से 13 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित है। अनुसूचित जाति हेतु 02 वार्ड में से हरिठाकुर वार्ड (वार्ड 08), अनुसूचित जनजाति हेतु मां बंजारी धाम वार्ड (वार्ड 10), अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु स्वामी विवेकानंद वार्ड (वार्ड 04), कैलाश नगर वार्ड (वार्ड 21), डाॅ. रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड (वार्ड 40) तथा गुरूघासीदास वार्ड (वार्ड 01), शहीद कौशल यादव वार्ड (वार्ड 06), ठाकुर प्यारे लाल वार्ड (वार्ड 11), पं. सुन्दलाल शर्मा वार्ड (वार्ड 20), डाॅ. खूबचंद बघेल वार्ड (वार्ड 33), मिनीमाता वार्ड (वार्ड 37) और माॅ कर्मामाता वार्ड (वार्ड 38), अनारक्षित महिला के लिए है। इस अवसर पर सभी दलों के जनप्रतिनिधीगण, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव पाण्डेय, नगर पालिका निगम बीरगांव के आयुक्त श्रीकांत वर्मा एवं आम नागरिक भी उपस्थित थे

 

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में नंदलाल ने महापौर एवं कृपाराम ने सभापति का कार्यभार संभाला

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बीरगांव नगर निगम के नव निर्वाचित अध्यक्ष नंदलाल देवांगन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *