Breaking News

सीट बेल्ट न लगाने का खामियाजा:रायपुर में बर्थडे पार्टी से नशे में लौट रहे थे तीन दोस्त, डॉगी को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई SUV; ड्राइव कर रहे युवक की मौत

तस्वीर रायपुर की है। हादसे के बाद युवक का शव गाड़ी से बाहर लटका रहा। सिर पर गहरी चोट की वजह से युवक की मौत हो गई। - Dainik Bhaskar

बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद लौट रहे दोस्त आपस में हंसी-मजाक करते हुए पूरी रफ्तार में अपनी SUV दौड़ा रहे थे, तभी अचानक सामने कुत्ता आ गया। कार चला रहे सुदर्शन ने गाड़ी को दूसरी तरफ मोड़ने की कोशिश की और गाड़ी का संतुलन बिगड़ा, वह पेड़ से जा टकराई। सुदर्शन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त गाड़ी में मौजूद सुदर्शन के दोस्त ने अस्पताल जाते वक्त पुलिस को ये बात बताई। यह सड़क हादसा वीआईपी रोड के गौरव गार्डन के पास हुआ। शनिवार की रात करीब 1 बजे के आस-पास हुए इस हादसे में सुदर्शन के दो दोस्त घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।

नवा रायपुर से लौट रहे थे तीनों
हादसे के बाद रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक सुदर्शन कमल विहार का रहने वाला था। अब तक सामने आए तथ्यों के मुताबिक वो अपने दो दोस्तों के साथ नवा रायपुर से बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद लौट रहा था। हादसे में सुदर्शन का चेहरा और सिर बुरी तरह फट गया था। उसकी लाश गाड़ी के दरवाजे से लटक रही थी।

सुदर्शन ने सीट बेल्ट भी नहीं लगाई थी
पुलिस को यह भी पता चला है कि गाड़ी में मौजूद युवकों ने शराब पी थी। हादसे के बाद गाड़ी के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। फ्रंट और साइड की तरफ लगे एयरबैग खुल गए। सुदर्शन ने सीट बेल्ट भी नहीं लगाई थी। गाड़ी के अंदर से शराब की बोतल बाहर गिरी मिली, गाड़ी के अंदर से गिलास वगैरह भी मिले हैं। इस इलाके में इससे पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं। दो दिन पहले इसी सड़क पर एक तेज रफ्तार कार चालक ने ट्रैफिक जवान पर कार चढ़ा दी थी।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : महिला मड़ई में दिखी छत्तीसगढ़ की सशक्त महिलाओं की झलक

रायपुर. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *