रायपुर। आज बसंत पंचमी कई संयोग साथ लिए आई है,एक ओर शुभ योग में जहां मां सरस्वती की पूजा हो रही है तो दूसरी ओर अबूझ मुहूर्त में सैकड़ों जोड़े दांपत्य सूत्र में बंध रहे हैं। घरों मंदिरों शैक्षणिक संस्थाओं से लेकर सामाजिक आयोजनों में मां सरस्वती की पूजा हो रही है।
पंडितों ने बताया हैं कि पंचमी तिथि सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात 3.36 से शुरू हुई जो बुधवार सुबह 5.46 बजे तक रहेगी। इस दौरान बुध प्रधान रेवती नक्षत्र और शुभ योग रहेगा जिसमें मां सरस्वती की पूजा करना अच्छा माना गया है। दिन मंगलवार है इसलिए हनुमानजी की पूजा भी फलदायी साबित होगी।
पुरानी बस्ती सरस्वती चौक में 61वीं सरस्वती जयंती मनाई जाएगी। हर साल सरस्वती क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा इसका आयोजन किया जाता है। अध्यक्ष रमेश यदु ने बताया कि सुबह 10 से 3 बजे तक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। शाम 6 बजे से साधना म्यूजिक गु्रप द्वारा सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। ब्राह्मणपारा सत्यनारायण मंदिर में सुबह 8 बजे सरस्वती पूजा की गई। सर्वराकार पं. सत्यनारायण तिवारी ने बताया, इस मौके पर महिला मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
Check Also
‘नेकी की दीवार’ को क्षतिग्रस्त करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो राजेश मूणत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे आंदोलन
1 जनवरी की रात रायपुर के जीई रोड स्थित नेकी की दीवार में आग लग …