Breaking News

प्रदेश में कई जगहों पर बारिश:बड़े-बड़े ओले पड़े, भिलाई में आंधी से पेड़ की डाली टूटकर युवक पर गिरी, मौत

जशपुर के कई इलाकों में आंधी के बाद बारिश व ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से कारण धरती बर्फ से पूरी तरह से ढक गई। हर तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ का नजारा था। अलोरी की घाटी में हर तरफ बर्फ देखकर ऐसा लग रहा था जैसे यह कश्मीर हो। ठंड भी कंपाने वाली थी। - Dainik Bhaskar

राजधानी समेत प्रदेश के अनेक स्थानों पर गुरुवार को हल्की से तेज बारिश हुई है। शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से तेज बारिश होने के आसार हैं। इस बदलाव के कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से कम हो गया है। इससे थोड़ी ठंड बढ़ी है।

मौसम विभाग के अनुसार 20 फरवरी से आसमान खुलेगा और रात का तापमान कम होने से ठंड में बढ़ोतरी होगी। पिछले 24 घंटे में राजधानी में केवल एक मिमी बारिश हुई है, गुरुवार को सुबह से बादल छाए थे। बाद में तेज धूप खिल गई। वहीं भिलाई में लगातार दूसरे दिन बारिश के साथ तेज हवा चली। गुरुवार देर शाम जेपी चौक के समीप तेज हवा से पेड़ की डंगाल टूटकर एक युवक पर गिर गई। इसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई।

राजधानी में अधिकतम तापमान में 4.2 डिग्री की वृद्धि हो गई और तापमान 28 डिग्री पहुंच गया। हालांकि यह सामान्य से 4 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री रहा, जो सामान्य था। ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 25 से 30 डिग्री के बीच रहा, जो सामान्य से दो से चार डिग्री कम रहा। माना, बिलासपुर, पेंड्रारोड व अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री कम रहा।

फिलहाल प्रदेश में कहीं भी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है। हालांकि बारिश के कारण जरूर ठंड हल्की बढ़ी है।

प्रमुख स्थानों का तापमान
स्थान अधिकतम न्यूनतम
रायपुर 28.0 16.4
बिलासपुर 27.4 14.8
पेंड्रारोड 25.2 12.5
अंबिकापुर 25.0 11.0
जगदलपुर 20.2 15.7
दुर्ग 30.2 170.

अस्पतालों में सर्दी बुखार के मरीज बढ़े
मौसम में हुए बदलाव से अंबेडकर व निजी अस्पतालों में सर्दी व बुखार के मरीज बढ़ गए हैं। सीनियर पीडियाट्रिशियन डॉ. शारजा फुलझेले व सीनियर फिजिशियन डॉ. अब्बास नकवी के अनुसार तापमान में उतार-चढ़ाव से शरीर का तापमान भी प्रभावित होता है। तापमान में अचानक बदलाव आने से सर्दी वाले सामान्य इंफ्लूएंजा वायरस ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं इसलिए इसके केस बढ़ जाते हैं। बच्चों को बारिश में भींगने से बचाएं व ज्यादा ठंडा व बासी खाना न दें। इससे तबियत बेहतर रहेगी।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

19 दिनों में रायपुर में बिना मास्क सड़कों पर दिखने वालों से वसूला गया 8 लाख 91 हजार जुर्माना

रायपुर। रायपुर शहर में बिना मास्क सड़कों पर घुमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *