Breaking News

रायपुर में लॉकडाउन बना मजाक:शटर गिराकर अंदर से बेची जा रही थी गरमा-गर्म कचौरियां और समोसे, पहुंच गई नगर निगम की टीम; अब दुकान सील

तस्वीर रायपुर के कटोरा तालाब इलाके की है। इस दुकान को सील कर अफसरों ने आस-पास के कारोबरियों को भी सख्त हिदायत दी है। - Dainik Bhaskar

रायपुर में जारी लॉकडाउन को अक्सर अपनी रसूख के आगे कारोबारी नजर अंदाज कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर को कटोला तालाब इलाके में सामने आया है। यहां मशहूर न्यू नेताजी होटल के अंदर से पाबंदी के बाद भी समोसे और कचौरी की बिक्री की जा रही थी। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम से कर दी और अब इस दुकान को अफसरों ने सील कर दिया है।

जब शिकायत नगर निगम के अफसरों तक पहुंची तो अफसर भी हालात का जायजा लेने पहुंचे। दोपहर के वक्त शटर के अंदर से पॉलिथिन में लोग स्नैक्स लेकर निकल रहे थे। अधिकारियों ने दुकान में दबिश दी। इसके बाद दुकान 15 दिनों के लिए सील कर दी गई। नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि लॉकडाउन में अभी सिर्फ रेस्टोरेंट को ही ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने की छूट दी गई है। नाश्ता, मिठाई बेचने और होटलों को नहीं खोलने के निर्देश हैं।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

‘नेकी की दीवार’ को क्षतिग्रस्त करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो राजेश मूणत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे आंदोलन

1 जनवरी की रात रायपुर के जीई रोड स्थित नेकी की दीवार में आग लग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *