दिनाक 9 मई रायपुर, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सी एम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सपूर्ण लॉक डाउन 17 मई तक लगा दिया है जिसमें शहर में सिर्फ जरुरी चीजों के लिये दुकान, अस्पताल और मेडिकल दुकानों को एक नियमित समय तक खोलने की अनुमति दी गई थी आज सुबह रविवार को रायपुर आमापारा चौक में गाड़ियों की यातायात कम दिखाई पड़ी रही थी, इसी बीच आमापारा चौक पर जरुरत मंद गरीब बेसहारा लोगो को कुछ लोग खाने की चीजें और मास्क दे रहे थे इसे देखते हुए ऐसा लगता है की आज भी इंसानियत जिन्दा है और और वह सभी लोग जो खाना बाट रहे थे वे उन सभी को मास्क भी दे रहे थे और साथ में जागरूक भी कर रहे थे की इस मास्क को हमेशा पहन कर रखें जिसमे वे सभी संक्रमण से दूर रह सकेंगे.
REPORT BY
Laxmi Vats