Breaking News

राहुल गांधी ने मोदी सरकार के सामने रखीं दो मांगें, बोले- बिना रुकावट हो ऑक्सीजन सप्लाई और सबको फ्री में लगे वैक्सीन

राहुल गांधी ने मोदी सरकार के सामने रखीं दो मांगें, बोले- बिना रुकावट हो ऑक्सीजन सप्लाई और सबको फ्री में लगे वैक्सीन

देश भर कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच उबरती ऑक्सीजन, वेंटिलेटर्स, हॉस्पिटल बेड और दवाइयों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस (Congress) ने मोदी सरकार (Modi Government) के सामने दो मांगे रखी हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए कहा कि देश में कोरोना महामारी की स्थिति भयावह हो गई है. रोजाना संक्रमण के लाखों केस सामने आ रहे हैं.

राहुल गांधी ने पार्टी की ओर से ‘स्पीकअप टू सेव लाइफ’ हैशटैग से चलाए गए सोशल मीडिया अभियान के तहत यह टिप्पणी की है. कांग्रेस नेता की ओर से जारी वीडियो में कहा गया है कि भारत में कोविड-19 संक्रमण के रोजाना लाखों मामले रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. देश भर में ऑक्सीजन, वैंटिलेटर्स, हॉस्पिटल बेड और दवाइयों की कमी हो रही है. इतना ही नहीं, भारतीय नागरिकों के कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के लिए वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं है. वीडियो में कहा गया कि कांग्रेस की मोदी सरकार से दो मांगे हैं. पहली मांग है कि मोदी सरकार, देश में ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं की बिना रुकावट सप्लाई सुनिश्चित करे और दूसरी यह कि सभी भारतीय नागरिकों का फ्री में कोरोना वैक्सीनेशन हो. इतना ही नहीं, वीडियो के माध्यम से लोगों से ‘स्पीकअप टू सेव लाइफ’ कैंपेन का हिस्सा बनने की भी अपील की गई है और कहा गया है कि लोग अपने सुझावों और विचारों को वीडियो या अन्य माध्यमों से ‘स्पीकअप टू सेव लाइफ’ हैशटैग के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

REPORT BY
Govind

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

UP Election : कांग्रेस ने 125 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की, उन्न्नाव रेप पीडिता की माँ आशा सिंह को कांग्रेस ने दिया चुनावी टिकट

UP Election : कांग्रेस ने 125 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की, उन्न्नाव रेप पीडिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *