Breaking News

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट की अहम् वर्चुअल बैठक रायपुर में आज संपन्न हुई

आज दिनांक 25 मई 2021 को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (ट्रस्ट) जिला रायपुर इंकाई की आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में   विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा के साथ साथ जिला रायपुर की कार्यकाारिणी का भी गठन किया गया। नव गठित कार्यकाारिणी में युवा समाज सेवी राहुल ठाकुर को जिला कार्यकारी अध्यक्ष, राहुल सिंह ठाकुर पचैरी को जिला उपाध्यक्ष, रवि राजपूत को जिला मीडिया प्रभारी, श्रीमति रोमालि, दिव्येन्द्र सिंह, श्रीमती शेफाली सिंह, श्रीमती गुंजा सोलंकी जी को जिला कार्यकाारिणी सदस्य का दायित्व सौंपा गया। नव पदाधिकारियों ने इस कठिन समय में समाज की हर सम्भव सेवा तथा सामाजिक जनों के उत्थान करने का  निश्चय किया। बैठक में मुख्य रूप से महिला विंग की प्रदेष अध्यक्ष श्रीमती मनीषा सिंह, युवा विंग के जिलाध्यक्ष दिव्येन्द्र सिंह उपस्थित रहे। जशपुर महारानी भाभीसा श्रीमती जया सिंह जूदेव जी, युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश सिंह , श्री निखिल सिंह ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को गूगल मीट के माध्यम से शुभकामनायें दी।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

‘नेकी की दीवार’ को क्षतिग्रस्त करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो राजेश मूणत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे आंदोलन

1 जनवरी की रात रायपुर के जीई रोड स्थित नेकी की दीवार में आग लग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *