28 मई रायपुर, पुरे देश में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा लगाए गए लाॅकडाउन के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने जो निष्ठा पूर्ण और धैर्य का परिचय दिया है वह पूरे राज्य ही नही बल्कि पूरे देश मे सराहनीय है और इसके लिए उत्कल महिला महामंच के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सावित्री जगत ने सभी पुलिसकर्मियों को प्रशस्ती पत्र प्रदान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लाॅकडाउन के समय अन्य राज्यों में पुलिस बल ने लाठियों के बल का जो नजारा दिखाया है वैसा छत्तीसगढ़़ पुलिसकर्मी ने नही किया है। यहां के पुलिसकर्मियों ने जनता को संविधान का पालन करने के लिए हमेशा जनता के दुखों पर मरहम लगाया है। प्रशस्ति पत्र स्वीकार करते हुए एस.पी. महोदय ने सावित्री जगत के साथ उनके सभी सहयोगियों को लोगो को घर में रहने का और मास्क लगाने की सलाह देने के लिये धन्यवाद कहा है। इस कार्यक्रम में सावित्री जगत के अलावा हेमा सागर, मीरा बाघ, सीमा क्षत्री, सविता विभार, अंजली तांडी आदि उपस्थित थें।
Check Also
‘नेकी की दीवार’ को क्षतिग्रस्त करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो राजेश मूणत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे आंदोलन
1 जनवरी की रात रायपुर के जीई रोड स्थित नेकी की दीवार में आग लग …