वार्ड क्र 29 पूर्व भाजपा प्रत्याषी कुंदन यादव का बयान –
“इस नगरीय निकाय में एक सिपाही ऐसा भी कुंदन कुमार यादव जो वार्ड 29 के पार्षद प्रत्याशी ये इनके समर्थकों व वार्ड वासियों की राय है कि भाजपा जैसी राष्ट्रीय पार्टी का सदस्य होना ही अपने आप में गर्व की बात होता है उसमें भी पार्षद पद का प्रत्याशी हो जाना और इसका त्याग देना आज के दौर में नामुमकिन ही है, आज मंडल, मोर्चा का सदस्य का पद हो या फिर ब्लॉक कमेटी का पद कोई छोड़ा नही चाहता, कुंदन कुमार यादव ने इस खीचतान भरी राजनीति में एक बहुत बड़ा मिसाल कायम किया है जिन्होने अपने साथी प्रतिस्पर्धी को वरिस्टता को ध्यान में रखते हुए एवं स्वास्थ स्थिति को देखते हुए प्रत्याशी टिकट अपने प्रतिस्पर्धी को दे दिया यह आपके विशाल हृदय का परिचायक है, यह कार्य केवल आप ही कर सकता है, भाजपा ही ऐसा संगठन है जिसमें ऐसे कार्यकर्ता का निर्माण होता आभार भाजपा के प्रदेष शीर्ष नेतृत्व श्री विष्णु देव राय जी, डॉक्टर रमन सिंह जी, श्री मोतीालाल साहू जी, श्री नंदकुमार साहू, श्रीचंद सुंदरानी जी, मंडल अध्यक्ष होरीलाल देवांगन जी।”
Check Also
BSP में हादसा, एक की मौत, 4 घायल:रेलिंग तोड़ते हुए नीचे लटका ट्रक, 15 मीटर ऊंचाई से गिरा मजदूर; बैक करने के दौरान क्रेन ने मारी टक्कर
छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित BSP (भिलाई स्टील प्लांट) में मंगलवार दोपहर हुए हादसे में एक …