रायपुर। नगर निगम कमिश्नर पद पर रहते हुए ओ.पी. चौधरी ने तेलीबांधा तालाब के बाजू स्थित जिस प्राचीन मौली माता मंदिर को हटवाया था उसके पुनर्निर्माण का संकल्प महापौर एजाज़ ढेबर ने लिया है। ज्ञात हो कि वर्तमान भाजपा नेता ओ.पी. चौधरी जब निगम कमिश्नर थे उन्होंने सड़क चौड़ीकरण के नाम पर स्वतः तेलीबांधा तालाब के पास खड़े रहकर प्राचीन मौली माता मंदिर को हटवाने की कार्यवाही करवाई थी। जो लोग बरसों से तेलीबांधा एवं उसके आसपास क्षेत्र में रह रहे थे, मंदिर के हटने से उनकी भावनाएं आहत हुई थीं। मंदिर के पुनर्निर्माण हेतु मीडिया से जुड़ा एक समूह एवं कुछ समाजसेवी लगातार प्रयासरत थे
महापौर एजाज़ ढेबर एवं नगर निगम के विद्युत विभाग के अध्यक्ष अजीत कुकरेजा ने आज पत्रकारों की समिति सदस्यों के साथ मंदिर के पुनर्निर्माण हेतु स्थल निरीक्षण किया। तेलीबांधा तालाब के किनारे 2 भिन्न स्थलों का प्रत्यक्ष निरीक्षण करने के बाद चौपाटी के पास देवभोग मिल्क पार्लर के समीप के रिक्त स्थान को लेकर मंदिर निर्माण पर सहमति बन गई है। एजाज ढेबर ने कहा कि जनआस्था का केन्द्र रहे ऐतिहासिक तेलीबांधा मौली माता मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य सभी भक्तजनों, दानदाताओं एवं आमजनों का सहयोग लेकर तेलीबांधा तालाब के किनारे करवाया जाएगा। स्थल चयन हेतु निरीक्षण के दौरान पार्षद श्रीमती सीमा संतोष साहू, रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे, कोषाध्यक्ष सुश्री शगुप्ता शिरीन, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनिल पुसदकर, प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट
गोकूल सोनी, राजेश मिश्रा, दीपक पाण्डेय, महादेव तिवारी, मोहन तिवारी, विनय घाटगे, दीपेश सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश मिश्रा, सत्तू, तेलीबांधा मौली माता मंदिर पुनर्निर्माण संघर्ष समिति के सदस्य पदाधिकारी वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट संतोष साहू, संदीप राज एवं शिव दत्ता साथ थे।