रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बीरगांव नगर निगम के नव निर्वाचित अध्यक्ष नंदलाल देवांगन और सभापति कृपाराम निषाद को कार्यभार ग्रहण कराया। कार्यभार ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज 12 जनवरी का दिन स्वामी विवेकानंद की जयंती का दिन है।उन्होंने यहाँ रायपुर में लगभग 2 वर्ष का बहुमूल्य समय व्यतीत किया। ऐसे महापुरुषों की जयंती अवसर पर कार्यभार ग्रहण का यह समारोह विशिष्ट हो जाता है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने सरकार के प्रति अटूट विश्वास व्यक्त करते हुए राज्य के अधिकांश नगरीय निकायों में विजय दिलाई है।शासकीय योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। बीरगांव ऐसा क्षेत्र जहां देश के सभी राज्यों के लोग निवास करते हैं। इस औद्योगिक क्षेत्र में सर्वप्रथम लोगों को आवासीय पट्टा देने का कार्य किया जा रहा है। बीरगांव नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य हम सभी को मिलकर पूरा करना है। इस क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने कारगार कदम उठाए जाएंगे।सरकार ने छत्तीसगढ़ में विकास के नए मॉडल प्रस्तुत किया है। सड़क,बिजली,सफाई और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सभी घरों में कई जा रही है। इसी तरह लोगों की स्वास्थ्य,स्वच्छ पेयजल और पर्यावरण के साथ-साथ बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट स्कूल संचालित किया जा रहा है। राज्य के सभी लोगों के लिए योजनाओं के माध्यम से विकास के कार्य किये जा रहे हैं।इस अवसर वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, कलेक्टर सौरभ कुमार, अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर पंकज शर्मा सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
Check Also
19 दिनों में रायपुर में बिना मास्क सड़कों पर दिखने वालों से वसूला गया 8 लाख 91 हजार जुर्माना
रायपुर। रायपुर शहर में बिना मास्क सड़कों पर घुमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का …