रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के निज सचिव एस.पी. अग्रहरि गुल्लू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक अग्रहरि दो-तीन दिन पहले तक मंत्री अमरजीत भगत की बराबर ड्यूटी पर थे। कल ही वे किसी कार्यवश संस्कृति विभाग के दफ्तर आए थे और उनकी संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्या से मुलाक़ात भी हुई थी। अग्रहरि ने सोशल मीडिया के माध्यम से सूचित किया कि वो कोरोना पॉजिटिव आए हैं और हाल-फिलहाल जो लोग भी मिले हैं वे अपना टेस्ट करवा लें।
Check Also
19 दिनों में रायपुर में बिना मास्क सड़कों पर दिखने वालों से वसूला गया 8 लाख 91 हजार जुर्माना
रायपुर। रायपुर शहर में बिना मास्क सड़कों पर घुमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का …