1 जनवरी की रात रायपुर के जीई रोड स्थित नेकी की दीवार में आग लग गई थी। इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आग किसने लगाई ये भी पता नहीं चल सका है। इस मामले में भी भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने जिला प्रशासन को चेताया है। मंगलवार को उन्होंने इस मामले में कहा कि यदि 7 दिनों के भीतर अनुपम गार्डन के पास ‘नेकी की दीवार’ को क्षतिग्रस्त और जलाकर नष्ट करने के मामले में आरोपियों की पहचान कर उन्हें दंडित नहीं किया तो मैं ‘नेकी की दीवार’ के पास धरना आंदोलन शुरू कर दूंगा।
मूणत ने कहा कि इस दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की असुविधा और अप्रिय स्थिति के लिए शासन-प्रशासन ज़वाबदेह रहेगा। आश्चर्य की बात है घटना को कई दिन बीत गए, लेकिन प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली लगता है कोई रसुखदार व्यक्ति अपराधियो के पीछे है जिस पर कार्रवाई करने से प्रशासन के हाथ कांप रहे हैं।