Breaking News

BSP में हादसा, एक की मौत, 4 घायल:रेलिंग तोड़ते हुए नीचे लटका ट्रक, 15 मीटर ऊंचाई से गिरा मजदूर; बैक करने के दौरान क्रेन ने मारी टक्कर

मजदूर का जमीन में पड़ा शव। - Dainik Bhaskar

छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित BSP (भिलाई स्टील प्लांट) में मंगलवार दोपहर हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गए। घायलों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बैक करने के दौरान क्रेन ने ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रक रेलिंग तोड़ता हुआ नीचे लटक गया था। जिसके चलते 15 मीटर ऊंचाई से मजूदर गिरा और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर भट्‌टी थाना पुलिस भी पहुंच गई।

जानकारी के मुताबिक, कॉर्बन ब्रिक्स से भरा ट्रक दोपहर करीब 3.30 बजे स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में पहुंचा था। वाहन के पिछले हिस्से में आरईडी-1 के मजदूर सवार थे। दूसरे स्‍थान से कार्बन ब्रिक्स को लाकर यहां उतारा जाना था। इसी बीच क्रेन ने बैक करने के दौरान ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रक का पिछला चक्का रेलिंग तोड़ते हुए नीचे की तरफ लटक गया। आधा ट्रक नीचे होने के चलते पहिया जाम होकर फंस गया।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में नंदलाल ने महापौर एवं कृपाराम ने सभापति का कार्यभार संभाला

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बीरगांव नगर निगम के नव निर्वाचित अध्यक्ष नंदलाल देवांगन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *