Breaking News

खड़गे ने भाषण के शब्द हटाये जाने पर की आपत्ति

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर कल दिये गये भाषण में से छह शब्दों को कार्यवाही से हटाये जाने पर आज आपत्ति की और कहा कि उनके शब्द नियम के तहत थे।
श्री खड़गे ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद कहा कि उन्होंने अपना भाषण नियम के तहत दिया था और उसमें कोई आरोप नहीं लगाये गये थे। सभापति को चंद शब्दों पर संशय था तो वह उनसे पूछ सकते थे। उन्होंने कहा कि सभापति सदस्यों को भाषण के दौरान बारबार टोकते हैं। उन्होंने कहा “ मेरे बचाव में जो सदस्य आते हैं उन्हें भी वे टोकते हैं।”
इससे पहले कांग्रेस के प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि विपक्ष के नेता ने कल संसद में भाषण के दौरान जिन शब्दों का प्रयोग किया था वे संसदीय थे। उन्होंने कहा कि जो शब्द हटाये गये उन्हेें कार्यवाही का हिस्सा बनाये रखा जाना चाहिए।
इससे पूर्व सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा नियम 267 के तहत दिये गये नोटिस को अस्वीकार किये जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने सदन से वहिर्गमन किया। नियम 267 के तहत श्री सिंह के अलावा तेलंगना राष्ट्र समिति के के केशव राव ने भी नोटिस दिया था लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया।

न्यूज़ शेयर करें

Check Also

किसान आंदोलन:23 जनवरी को रायपुर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान, राजभवन का घेराव करेंगे

केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच 10वें दौर की बातचीत बेनतीजा खत्म होने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *