रायपुर नगर निगम वार्ड 47 कांग्रेस पार्षद नीलम जगत से वार्ड में हुए विकास कार्यों के लेकर खास बातचीत

पार्षद नीलम जगत ने कहा कि उन्होंने सिविल लाइन वार्ड 47 में कई विकास कार्य कराए हैं। सड़कों का डामरीकरण किया गया, जलभराव की समस्या का समाधान किया गया। नए राशन कार्ड भी बनाए जा रहे हैं वार्ड में वितरण किया गया।

रायपुर नगर निगम वार्ड 47 कांग्रेस पार्षद नीलम जगत से वार्ड में हुए विकास कार्यों के लेकर  खास बातचीत
Councilor Neelam Jagat