अनियमित कर्मचारी संघ की नियमितीकरण सहित 10 सूत्रीय मांग को लेकर में नवा रायपुर तुता में ध्यान आकर्षण रैली

छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारियों ने नवा रायपुर के तुता धरना स्थल पर नियमितीकरण और न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया इसके बाद रैली निकाली गयी जिसे रेलवे क्रौसिंग के पास पुलिस ने रोक लिया , वही प्रदर्शन कारियों ने करीब आधा घंटा तक नारेबाजी की और प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा प्रदेश I

अनियमित कर्मचारी संघ की नियमितीकरण सहित 10 सूत्रीय मांग को लेकर में नवा रायपुर तुता में ध्यान आकर्षण रैली