विकसित भारत के निर्माण में निजी उद्योंगो की अहम भूमिका : पीएम मोदी
CII conference बोले हमारे सरकार के पास राजनितिक इच्छा शक्ति की कमी नहीं कांग्रेस की ओर से कुछ बड़े उद्योंगपतियों पर लगातार निशाना साधे जाने की बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत के निर्माण में निजी उद्योगों पर भरोसा जताया है I CII conference में उद्योगपतियों को वेल्थ क्रिएटर बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें भारत की विकास यात्रा में ड्राविंग फ़ोर्स बताया I उन्होंने कहा "में इंडस्ट्री को भारत के प्राइवेट सेक्टर को भी विकसित भारत बनाने का एक सशक्त माध्यम मानता हु " पिछले 10 सालों में विकास की नई ऊंचाईयां हासिल करने का हवाला देते हुए उन्होंने कह कि इस साल का बजट प्रगति के नए रास्ते खोलेगा और नए अवसर बनाएगा I
